
कानपुर । नरवल तहसील के ह्र्दयखेड़ा गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया । मेधावी छात्र-छात्राओं को ग्रामीणों द्वारा स्मृति चिन्ह और मेडल देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर परीक्षा फल में उत्तम स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे पुरस्कार पाकर खिल उठे । इस समारोह में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । यूपी बोर्ड इंटरमीडियट 2023 के परिणाम में 96 प्रतिशत अंक पाकर कानपुर जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा दिव्या सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहीं । कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा मुख्य अतिथि को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया । इनमें हाईस्कूल की छात्रा लक्ष्मी व छात्र अखिलेश मिश्रा वहीं इंटरमीडिएट में पूजा साहू, गगन यादव, शिवम सिंह चौहान समेत छात्र-छात्राओं को ग्रामीणों द्वारा स्मृति चिन्ह व मेडल भेंट किए गए । उदयवीर प्रताप सिंह उर्फ बीपी भैया ने कहा कि छात्रा दिव्या सिंह मूल रूप से ह्र्दयखेड़ा गांव की रहने वाली हैं । वह अपने पिता बलवीर सिंह के साथ शहर में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहीं हैं । यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में 96 प्रतिशत अंक पाकर गांव व विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रौशन किया है । उन्होंने कहा कि हम सभी को गर्व है कि गांव की बेटी ने प्रदेश में आठवीं रैंक पाई है । इस दौरान ग्रामीणों ने छात्रा दिव्या सिंह को स्मृति चिन्ह व मेडल पहनाकर सम्मानित किया । प्रवीण कुमार शिक्षक ने बताया कि आज प्रतियोगिता का दौर है । हर जगह बच्चों के अंक देखे जाते हैं इसलिए सभी बच्चों को प्रयास करना चाहिए की परीक्षा में अच्छे अंक आये इसके लिए अध्ययन बहुत जरूरी है ।
उन्होंने कहा सम्मान से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और दूसरे बच्चों को भी इससे सीख मिलती है । दिव्या सिंह कहा कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने का काम करना चाहती है । उन्होंने कहा कि आज के समय में बेटियां भी बेटों से कम नहीं है । कार्यक्रम का संचालन उदय प्रताप सिंह उर्फ बीपी भइया ने किया ।
इस मौके पर रामवीर सिंह,मनोज,सुरेश साहू,हरिशंकर साहू, बलवीर सिंह,जगन्नाथ मिश्रा,चंद्रपाल सेंगर,अमन श्रीवास्तव, रानू यादव,बबलू यादव,ओम जी,मयंक साहू आदि सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।