
– भाजपा नेता की शिकायत पर जांच करने आई टीम भेजेगी शासन को रिपोर्ट ।
फतेहपुर : मलवां विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रेवाड़ी बुजुर्ग में बने उप स्वास्थ्य केंद्र जो 25 साल पुराना बना हुआ है । वह बहुत जर्जर अवस्था है ।
केंद्र में एक एएनएम की तैनाती है जो उप स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण करती है और एक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की भी न्युक्ति है उप केंद्र पर न तो बिजली है और न ही कोई पंखा है और न तो उप केन्द्र के अन्दर जो इंडिया मार्का हैंडपम्म लगा हुआ है वह भी कई सालो से खराब पड़ा हुआ जिससे केंद्र के अंदर पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं है और पूरब के तरफ की बाउंड्री भी 6 से 7 साल से टूटी पड़ी हुई थी उप केंद्र में इलाज से संबंधित ज्यादातर कोई सुविधा भी नहीं है । जिसकी शिकायत रेवाड़ी बुजुर्ग निवासी अजीत कुमार सैनी ने शिकायत करके उप स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत के लिए शिकायत किया था ।
जिस पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज मौके पर जाकर उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया और शिकायत संबंधित कमियां भी पाई गई जांच में पाया गया है कि केंद्र में बिजली का कोई कनेक्शन नही है और न ही बिजली की वायरिंग है और न तो पंखे लगे हुए है पीने के पानी हेतु उप केंद्र के अंदर इंडियामार्का हैण्डपंप लगा है परंतु बंद और खराब है । उप स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री वाल पूरब दिशा की टूटी है ।
उप केंद्र की छत भी टूटी है । जिससे छतों से पानी टपकता है चूंकि आज बारिश भी हो रही थी और केंद्र की खिड़कियां और दरवाजे भी टूटी पाई गई गई विभाग की बात तरफ से सर्वेक्षण अधिकारी से इंद्रपाल टीम के साथ निरीक्षण को पहुंचे टीम ने बताया कि शिकायत पर सभी आरोप सही पाए गए है इसकी रिपोर्ट प्रभारी चिकित्साधिकारी अरुण द्विवेदी को देंगे । उनके स्तर से रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी जिससे आगे की कार्यवाही हो सके ।