
फतेहपुर : जिस तरह से आजकल कोविड-19 के प्रकोप से दुनिया त्राहिमाम की स्थिति में पहुंच गई है लोगों को भोजन पानी के लाले पड़ गए हैं । जगह-जगह मौत का मंजर स्पष्ट दिखाई दे रहा है । इस महामारी से निजात दिलाने के लिए सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है । समाज में लोगों की सेवा के लिए मनुष्य रूपी देव तुल्य लोग जनता सेवा के लिए नि:स्वार्थ भाव से अपना कदम आगे बढ़ा रहे हैं ।
इसी कड़ी में जनपद फतेहपुर भाजपा जिला मंत्री रेखा मिश्रा ने मानवता को अंग वस्त्र की तरह धारण करते हुए मानव समाज के लिए एक मिसाल बन कर उभरी हैं । रोड पर पथिकको को भोजन कराने से लेकर जिनके परिजनों की इस महामारी में मृत्यु हो गई है । धर्मानुसार उनका अंतिम संस्कार तक करा रही हैं ।
श्रीमती रेखा मिश्रा से बात करने पर उन्होंने देश में इस समय जो महामारी अपना विकराल रूप धारण किए हुए हैं । इस महामारी से हमें पूरी मजबूती के साथ लड़ना होगा । हमारे देश में जितने भी संसाधन है । हमें उन में समायोजित करना होगा । हमारे पास अभी आरोप प्रत्यारोप का समय नहीं है ।हमें लोगों की जान बचानी है अन्य पड़ोसी जिलों की अपेक्षा कृत हमारे जिले में अभी ज्यादा प्रभाव नहीं फैला अभी इस महामारी को आसानी से रोका जा सकता है । सरकार भी अपना हर संभव प्रयास कर रही है ।
रेखा मिश्रा से बात हुई तो उन्होंने बताया उनके पिताजी का हाल ही में निधन हुआ । इकलौती संतान होने की वजह से उन्होंने अपने पिता को मुखाग्नि महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने का प्रयास किया ।
उन्होंने बताया कि उस समय समाज के दो चेहरे देखने को मिले । संवेदनशील व असंवेदनशील तभी उन्होंने यह प्रण लिया कि कोई भी गरीब व्यक्ति या समाज में जिस का साथ देने वाला कोई ना हो ऐसे व्यक्ति कि वह हर हाल में मदद करेंगे । शारीरिक व आर्थिक दोनों रूप से अभी तक जितने भी समाज सेवा का दम भरते नजर आए समाज में कई तरह से लोगों की जानें गई लेकिन उनके परिजनों को दो कंधे तक नजर नहीं आए आज जिले में इस तरह का कार्य करके श्रीमती रेखा मिश्रा ने युवाओं के लिए एवं समाजसेवियो लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन कर उभरी है ।