
कानपुर : हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के चेयरमैन मनोज दीक्षित प्रदेश अध्यक्ष गिरीश खरे प्रदेश प्रभारी डा० के०एम०त्रिपाठी पी०एन०शर्मा मण्डल अध्यक्ष लखनऊ वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता उपाध्यक्ष अनुपम कुमार शुक्ला प्रदेश महामंत्री कुलदीप सक्सेना प्रदेश सचिव सुरेश चौरसिया एवं कीर्ति कुमार शुक्ला प्रदेश संगठन मंत्री आशीष मिश्रा विधि सलाहकार पद्म चन्द्र गुप्ता सदस्यगण मो0 तारिक,मुकेश दीक्षित राकेश दुबे प्रदीप नागर व जय प्रकाश तिवारी ने सभी प्रिंटिंग व इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया के पत्रकारों को बधाई देते हुए संकल्प लिया कि वे निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता पर ध्यान केंद्रित कर समाज और जन-मानस के समक्ष एक मिसाल कायम करेंगे ।
पदाधिकारियों ने कहा कि प्रतिवर्ष 30 मई को हिंदीपत्रकारिता दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता है कि 30 मई को हिंदी भाषा का पहला साप्ताहिक समाचार पत्र “उदन्त मार्तण्ड ” का प्रकाशन पंडित जुगुल किशोर शुक्ल ने सन 1826 में प्रारंभ किया था ।
इस समाचार पत्र का प्रकाशन मंगलवार को होता था । पहले बांग्ला,अंग्रेजी और फारसी में ही समाचार पत्र पहले प्रकाशित होते, हिन्दी का कोई भी समाचार पत्र नहीं था, इसलिए इस तिथि को पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाने लगा । पदाधिकारियों ने कहा कि समाचार पत्र समाज का दर्पण होता है,इसलिए पत्रकारों के लिए यह आवश्यक हो जाता है कि वे तथ्यात्मक,सत्यता से परिपूर्ण,बिना किसी दबाव के समाचारों का संकलन कर जनमानस तक पहुचायें ।