
फतेहपुर : थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम कुचवारा में बीती रात गांव के ही एक चोर ने 50,000 नकदी सहित लाखों की ज्वेलरी चुरा ले गया । गृह स्वामी ने थाना बकेवर को नामजद तहरीर दी है ।
दी गई तहरीर में थाना बकेवर क्षेत्र के कुचवारा गांव निवासी प्रदीप कुमार उत्तम उर्फ पप्पू पुत्र स्वर्गीय दयाशंकर ने बताया है कि बीते दिन की रात वह जब घर पर नहीं था । गांव का ही एक ही युवक पवन उत्तम पुत्र सुरेश उत्तम ने उसकी ना मौजूदगी में घर में घुसकर अलमारी और बक्सों में रखे 50 हजार नगद सोने के बाला, झुमकी, सोने की लर, दो अंगूठी,सोने की कील,चांदी की 3 जोड़ी तोड़ियां,दो मंगलसूत्र , चांदी की पायल सहित लाखों रुपए की ज्वेलरी चुरा ले गया ।
पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है ।
हालांकि नामजद अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार करके मुसाफा चौकी ले आई है ।