
फतेहपुर : विकासखंड देवमई के ग्राम बरिगवां की प्रथम बैठक में सदस्य बैठे रहे और ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी नहीं आए । जिससे ग्राम पंचायत सदस्यों में रोष है और उन्होंने यह आरोप लगाया है कि प्रधान व सेक्रेटरी ने चुपचाप प्रधान के घर में बैठकर फर्जी बैठक कर ली है ।
इस आशय का ग्राम पंचायत सदस्यों ने एक शिकायती पत्र खंड विकास अधिकारी देवमई को देकर फिर से बैठक कराए जाने की मांग की है ।
मालूम हो कि इस बैठक में ग्राम विकास से संबंधित समितियों का गठन भी होना थान। जिसे सेक्रेटरी और प्रधान ने घर में बैठ कर मनमानी तरीके से समितियों का गठन कर लिया है ।
दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम पंचायत बरिगवां से निर्वाचित सदस्य जगदीश कुमार ,कपूर, सोनी देवी, दाया,मिठाना देवी व बाबू देई ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 27 मई को ग्राम पंचायत की बैठक होनी थी । किंतु सेक्रेटरी द्वारा यह बताए जाने पर कि वह अन्य ग्राम पंचायतों की बैठक करने जा रहा है । यहां की बैठक 29 मई को की जाएगी 29 मई को निर्धारित समय पर सभी सदस्य बरिगवां बरातशाला के पास प्रधान और सेक्रेटरी का इंतजार करते रहे । लेकिन वह शाम तक नहीं आए ।
सदस्यों का आरोप है कि सेक्रेटरी ने प्रधान के घर जाकर चुपचाप फर्जी तरीके से बैठक करके समितियों का गठन कर लिया है ।
उन्होंने मांग की है कि विधि के विपरीत की गई बैठक को निरस्त कर फिर से सदस्यों की बैठक कराकर समितियों का गठन किया जाए ।
जानकारी के अनुसार इस ग्राम पंचायत में 11 पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं और 6 पंचायत सदस्य बैठक का इंतजार कर रहे थे ऐसी स्थिति में चुपचाप की गई बैठक में कोरम पूरा नहीं था जिससे यह बैठक को वैसे भी निरस्त करने योग्य है ।