
कानपुर : बिठूर थाना क्षेत्र के लवकुश नगर इलाके में स्थित अखंड शिवधाम आश्रम पर हक को लेकर दो पक्षों के दावे से शुक्रवार को भी माहौल गरम रहा। महंत ब्रजानंद अवधूत,बजरंग दल के सदस्यों के साथ दिनभर आश्रम में बवाल काटा था ।
रविवार को अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में स्वामी स्वयं प्रकाश नन्द ट्रस्ट बिठूर की अध्यक्ष डॉ रेनू तिवारी ने बताया कि शिव धाम आश्रम बिठूर में पीली कोठी दिव्यानन्द महाराज के इशारे पर महंत ब्रजानंद आधूत और बजरंग दल के नरेश तोमर आश्रम में जबरन कब्जा करना चाहते है और इसलिए शुक्रवार को वो सभी अपने दो सौ साथियों के साथ घुस आए और जमकर अभद्रता और गाली गलौज़ करते हुए । आश्रम में अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया । जिसके बाद आश्रम की अध्यक्ष द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी लेकिन पुलिस के आने के बावजूद सैकड़ों लोगों की दबंगई जारी रही और थाना बिठूर की पुलिस मूक दर्शक बनी रही ।
रेनू तिवारी ने बताया वर्ष 2015 में दिवंगत स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज ने श्रीअखंड शिव धाम नाम से ट्रस्ट बनाया था । इसके स्वामी प्रकाशानंद खुद ही अध्यक्ष थे । डॉ. रेनू ने बताया कि स्वामी प्रकाशानंद ने उन्हें आश्रम का नया अध्यक्ष नियुक्त किया था । इसलिए आश्रम की देखभाल की जिम्मेदारी उनकी है ।
फिर भी महामंडलेश्वर दिव्यानंद सरस्वती जी महाराज और स्वामी प्रकाशानंद ट्रस्ट के आश्रम में जबरन कब्जा करना चाहते है । जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से मिलकर की है उन्होंने निष्पक्ष कार्यवाही के निर्देश दिए है ।
बेशकीमती है आश्रम की जमीन
लवकुश नगर स्थित अखंड शिव धाम आश्रम करीब एक बीघा भूमि में बना है । इसमें करीब 85 कमरे हैं । आसपास का इलाका रिहायशी है । आश्रम में ही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिग सेंटर का संचालन भी हो रहा है । हालांकि कोरोना महामारी के चलते इन दिनों संस्थान बंद है और ऑनलाइन ट्रेनिंग सेंटर चल रहा है ।
वही महंत ब्रजानंद के अनुसार चित्रकूट के पीली कोठी निवासी महंत दिव्यानंद महाराज और वह स्वयं इस ट्रस्ट के सदस्य भी हैं । अब जब स्वामी प्रकाशानंद दुनिया में नहीं रहे तो आश्रम की देखभाल की जिम्मेदारी ट्रस्ट के सदस्यों की है ।