
फतेहपुर : जहानाबाद विधानसभा की सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री ने आज विकास खंड देवमई के आधा दर्जन गांवों में जाकर राहत सामग्री के वितरण के साथ गांवों को सैनिटाइज किया । इस दौरान उन्होंने मुसाफा पुलिस चौकी परिसर को भी सेंसटाइज किया ।
सपा नेत्री कविता अग्निहोत्री ने आज देवमई विकासखंड के ग्राम मुसाफा,भटपुरवा,कछुआरा,डारी बुजुर्ग व डारी खुर्द सहित कई गांव में जाकर कोरोना काल के दौरान गरीबों मजदूरों व अन्य जरूरतमंदों को राशन के साथ घरेलू अन्य सामग्री वितरित किया ।
इस मौके पर उन्होंने मास्क सैनिटाइजर वितरित करते हुए गांवों को सैनिटाइज भी किया । इसके बाद वह मुसाफा चौकी आई और स्वयं अपने हाथों से मुसाफा चौकी को भी सैनिटाइज किया ।
इस मौके पर उनके साथ हो पंडित चंद्रबली तिवारी, लोकेंद्र सोनकर, अश्वनी मिश्रा, नीलू तिवारी, सौरभ शुक्ला, शिवम अग्निहोत्री, रोहित यादव, शिवम गुप्ता ,राजेश बाजपेई ,कुलदीप सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे ।