
चुनाव में लोगों की सहानुभूति बटोरने के लिए किया था अपहरण का नाटक
बिन्दकी-फतेहपुर : थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम भैंसौली में कथित अपहरण की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए अपहरण का नाटक रचने वाले प्रधान प्रत्याशी व उसके साथी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है । चुनाव में अपहरण का नाटक कर लोगों की सहानुभूति बटोरने के लिए प्रधान पद के प्रत्याशी ने अपने साथी के साथ मिलकर अपहरण की कहानी बनाई थी । इस सनसनीखेज अपहरण की कथित घटना को लेकर जिले का पुलिस प्रशासन तत्काल सक्रिय हो गया ।
सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार , पुलिस क्षेत्राधिकारी बिन्दकी योगेंद्र सिंह मलिक व थाना प्रभारी बकेवर जयचंद्र भारती फॉरेंसिक टीम व एसओजी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तहकीकात शुरू कर दी ।
परिजनों द्वारा घटना के संबंध में बताई गई कहानी के आधार पर पुलिस उसके दोस्त तक पहुंच गई जोकि इस अपहरण की घटना का पटकथा लेखक था । मालूम हो कि गत दो दिन पूर्व देवमई विकासखंड के ग्राम भैसौली से प्रधान पद का उम्मीदवार सत्येंद्र कुमार यादव ने मतदाताओं की सहानुभूति बटोरने के लिए अपने अपहरण का नाटक रचा था और देर शाम अचानक लापता हो गया । जिसके लापता होने पर परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी थी ।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पत्रकारों को बताया कि कि 2 दिन पूर्व थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम भैसौली से लापता प्रधान पद के प्रत्याशी को उसके सहयोगी साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके नाटक का पटाक्षेप हो गया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भैसौली निवासी सत्येंद्र यादव प्रधान पद का प्रत्याशी है और मतदाताओं की सहानुभूति से जीतने के लिए उसने अपने साथी के साथ अपहरण का नाटक रचा था परिजनों द्वारा जब कथित अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई तो तत्काल प्रभाव से अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार , पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक थाना बकेवर प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती फॉरेंसिक टीम व एसओजी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अपनी जांच शुरू की इस दौरान पुलिस को मिले सूत्रों व सर्विलांस के अनुसार उसके कानपुर निवासी आशीष कुमार मिश्र को जब गिरफ्तार किया गया तो उसने सारी घटना का सच उगल दिया । जिसके आधार पर अपहरण का नाटक करने वाले सत्येंद्र कुमार यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।
सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि अपहरण की बात बताने के दो दिन बाद वह बेहोशी की हालत में पुलिस के सामने आता और अपहरण की कहानी बताता । किंतु उसकी यह चाल पहले ही पुलिस के सामने उल्टी पड़ गई ।
गिरफ्तारी के दौरान दोनों के पास से अवैध तमंचा भी बरामद हुए हैं । दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया है ।