
फतेहपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते जिला पंचायत के सदस्यों ने चिनाव चिन्ह मिलते ही अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है तो वहीं जिला पंचायत वार्ड न० 24 मंडराव से मंजू शुक्ला ने चुनाव चिन्ह छाता का प्रचार प्रसार कर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । जहाँ पर क्षेत्र के लोगों से अच्छा खासा सहयोग भी महिला प्रत्याशी होने के नाते लोगों ने किया तो वहीं दूसरी ओर विकास की भी आस लगा रखी है ।जिस पर मंजू शुक्ला ने सभी क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि भारी बहुमत से जीतने के बाद क्षेत्र का विकास किया जाएगा किसी को भी शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा ।