
पोलिंग पार्टी हर हालत में 25 को 11 बजे तक हो जाएं रवाना – जिलाधिकारी ।
फतेहपुर : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में खंण्ड विकास अधिकारियों, आर0ओ0 के साथ बैठक कर पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी ली ।
उन्होंने सभी खंण्ड विकास अधिकारियों से पार्टी रवानगी, काउंटर बनाने,पेय जल, शौचालय के बारे में पूंछा के द्वारा बताया गया कि न्याय पंचायतवार काउंटर बनाये जाएंगे के अलावा कार्मिको की उपस्थिति का काउंटर अलग से बनाया जाएगा ।
जिलाधिकारी ने खंण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास खंड से सबसे ज्यादा दूरी वाले मतदान बूथों को चिन्हित करें और 25 अप्रैल 2021 को पूर्वाह्न 11 बजे पार्टी मतदान स्थाल के लिए हर हाल में रवाना किया जाए और इसकी सूची आर०ओ० को दे दें । उन्होंने यह भी कहा कि कई वार्डो में बीडीसी के उम्मीदवार एक से अधिक है । ऐसे बूथों को चिन्हित करके संबंधित पीठासीन अधिकारियों को नोट करा दे । पार्टी रवानगी स्थल पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था,पेय जल,शौचालय आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर ली जाए और गैर जनपदों से आने वाले कार्मिको (पुरुष/महिला) के बैठने हेतु अलग- अलग पंडाल बनाये जाये । प्रत्येक विकास खंड में 24 अप्रैल को शाम तक जरूरत के अनुसार वाहन पहुँच जाए । उन्होंने कहा कि पुलिस का पंडाल मुख्य द्वार पर बनाया जाए जिससे पार्टी को बस में बैठाने में आसानी रहे । उन्होंने कहा कि प्रत्येक तहसील में पाँच-पाँच एवं जिला मुख्यालय में 15 वाहन रिजर्व रहेंगे । उन्होंने खंण्ड विकास अधिकारियो को निर्देश दिए कि प्रत्येक बूथ में ईमरजेंसी लाइट की व्यवस्था रखे । क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि पार्टी रवानगी स्थल एवं मतदान बूथों पर कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल का अनुपालन कराना सुनिश्चित करे ।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सत्य प्रकाश,अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रीमती विनीता सिंह, प्रशिक्षु आईएएस नवनीत सेहरा , एआरटीओ अरविन्द कुमार त्रिवेदी,प्रभारी सीएमओ, आर०ओ० सहित खंण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे ।