
नरवल/कानपुर । कमिश्नरेट के नरवल थाना क्षेत्र के पाली चौराहे में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने किराने की दुकान से लाखों की चोरी की । सूचना पर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम व डॉग स्कॅवाड ने जांच पड़ताल की ।
घटनाक्रम के अनुसार नरवल क्षेत्र के कराली,पाली भोगीपुर निवासी पवन सिंह पुत्र रवींद्र सिंह की पाली चौराहे पर बाबा जनरल स्टोर के नाम से किराने की दुकान है । मंगलवार सुबह पवन सिंह रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचा । दुकान का शटर खोलने पर बिखरे सामान को देखकर उसके होश उड़ गए । उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी । पीड़ित ने बताया कि सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान की पीछे से छत के रास्ते गैलरी में लगे लोहे के दरवाजे का बेलन काटकर दुकान में घुसकर गोलक में रखे साठ हजार रुपये नोट व दस हजार के सिक्के और दुकान में रखी अन्य सामग्री दस किलो काजू, बादाम, एसएनके पान मसाला 50 पैकेट चोरी कर ले गए । दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी ।
घटना की सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई ।फॉरेंसिक टीम को यहां से कुछ फिंगर प्रिंट हाथ लगे हैं । नरवल इंस्पेक्टर चन्द्रकान्त मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है ।