
महाराजपुर/कानपुर । कानपुर जनपद के स्कूल कालेजों में रंगारंग कार्यक्रम हुए । वहीं बच्चों ने भी खूब मस्ती की । बच्चों ने मम्मियों को बेहतर उपहार दिए तो मां ने भी बच्चों को गले से लगा लिया । शनिवार को सरसौल ब्लॉक के महाराजपुर कस्बा स्थित सुरजन सिंह पब्लिक स्कूल इंग्लिश मीडियम में धूमधाम से मदर डे मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सुंहैला चौकी प्रभारी ने दीप प्रज्वल्लित कर किया । इस दौरान स्कूली बच्चों ने माताओं के साथ छोटे-छोटे खेलकूद का प्रोग्राम में भाग लिया । बच्चों ने अपनी मां पर प्यार बरसाया और मां के लिए गीत गाकर मन मोह लिया । विद्यालय की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय प्रताप सिंह ने सभी बच्चों को अशीर्वाद दिया ।
प्रधानाचार्य नेहा द्विवेदी,अक्षय प्रताप सिंह व विराट प्रताप सिंह ने सभी का आभार जताया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय परिवार ने किया । यहां आगंतुक माताओं का बच्चों ने पुष्प व रोली लगाकर स्वागत किया । इसमें नाट्य कलाओं के मंचन, बच्चों ने झांकियां,खेलकूद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । यहां बाजी मारने वाले छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए महाराजपुर थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया । इस मौके पर राज कुमार सिंह एसआई, धीरेंद्र मिश्रा एसआई सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा ।