
कानपुर । जीनियस प्रेस एसोसिएशन उप्र के समस्त पदाधिकारियों ने कानपुर व लखनऊ में विजयी मेयर सीट से प्रत्याशियों प्रमिला पाण्डेय व लखनऊ की श्रीमती सुषमा को एंव कानपुर के वार्ड नं 59 के विजयी भाजपा पार्षद गोबिंद शुक्ला सहित सभी विजेता पार्षदों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
शुभकामनाएं देने वालों में गिरीश कुमार खरे,प्रदेश अध्यक्ष,डां के० एम० त्रिपाठी,प्रदेश प्रभारी,अनुपम शुक्ला, उपाध्यक्षों में कीर्ति कुमार शुक्ला,सुरेश चौरसिया,रवीन्द्र त्रिपाठी,संगठन मंत्री आशीष मिश्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता सहित संगठन के सभी सदस्यों ने बधाई दी है ।