
बकेवर/फतेहपुर । युवक ने प्रधान व उसके लड़को पर गंभीर आरोप लगाया है । प्रधान व उसके लड़को ने युवक पर आत्मघाती हमला घर का दरवाजा तोड़कर किया जिससे युवक को काफी गम्भीर चोटे आई है । बकेवर थाना क्षेत्र के भैसौली गांव के ग्राम प्रधान अरसद पुत्र अबरार हुसैन व उसके दो लड़के आमद व अमजद पुत्र अरसद द्वारा युवक अकील के घर का दरवाजा तोड़कर जानलेवा हमला कर दिया । जिससे युवक को सिर में गंभीर घाव व चोटे आई है । हमला होने से लहूलुहान हो गया । युवक ने मौके पर 112 डायल करने का प्रयास किया तो उस पर हमला करते हुए उसका फोन छीन लिया । युवक ने थाने में दी गयी तहरीर में बताया कि अकील अहमद खान पुत्र शकील अहमद ग्राम भैसौली जिला फतेहपुर का निवासी है । जो कि द 11 मई शाम 7.30 बजे के करीब अपने घर के छत पर मौजूद था । जिसपर पड़ोसी अरसद खान पुत्र स्व0 अबरार हुसैन खान जामद व अमजद पुराण अरसद अकारण गाली गलौज दे रहे थे अकील के विरोध करने पर घर का दरवाजा तोड़कर घुस आए और लाडी डंडे व धारदार हथियारों से मारने पीटने लगे जिससे युवक के सिर पर गंभीर घाव हो गया और खून बहने लगा और शरीर मे गंभीर चोटो के निशान भी है । युवक ने बताया कि मुझ पर इन लोगो द्वारा चौथी बार हमला किया गया है । आरोप है कि मुझको जान से मारने के लिये अपने आदमी लगवा रखे हैं ।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।