
सीबीआई ने ‘इंडिया अहेड न्यूज़’ चैनल के कॉमर्शियल हेड और प्रोडक्शन कंट्रोलर को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ़्तार किया है ।
CBI arrests commercial head of a private news channel in excise scam case: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2023
समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर में बताया गया है कि अरविंद कुमार सिंह को हवाला के ज़रिए एक कंपनी को कथित तौर पर 18 करोड़ रुपये भेजने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है । यह कंपनी गोवा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी का प्रचार अभियान संभाल रही थी ।
अधिकारियों ने बताया है कि जांच के दौरान सीबीआई को व्हाट्सऐप चैट्स और हवाला ऑपरेटर्स के रिकॉर्ड से यह जानकारी मिली है । इसमें आरोप लगाया गया कि सिंह ने जून 2021 से जनवरी 2022 के बीच हवाला के ज़रिए चैरियोट मीडिया को कथित तौर पर 17 करोड़ रुपये भेजे थे ।
गोवा में विधानसभा का चुनाव 14 फ़रवरी, 2022 को आयोजित हुआ था । दिल्ली सरकार पर ऐसे आरोप हैं कि वह कुछ ख़ास डीलर्स को फ़ायदा पहुंचाने के लिए 2021-22 की शराब नीति लेकर आई थी और उन डीलर्स ने रिश्वत दिए थे ।
हालांकि दिल्ली सरकार इन आरोपों से इनकार करती है । यह नीति बाद में वापस ले ली गई ।