
फतेहपुर : बिंदकी कोतवाली के शाहपुर गांव से शादी के दिन दूल्हा लापता हो गया तो परिजनों की रजामंदी के बाद छोटे भाई से ही कन्या का विवाह करा दिया । वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर लापता की तलाश कर रही है ।
शाहपुर गांव निवासी मनोज कुशवाहा की शादी मलवां थाना क्षेत्र के करसवां गांव की रहने वाली युवती के साथ तय हुई थी। बीते दिन शनिवार को शादी थी । युवक के दरवाजे पर बराती भी तैयार थे । दूल्हा छोटे भाई सुभाष के साथ समान की खरीदारी करने बिन्दकी गया था और वह सुनराही मार्केट से अचानक लापता हो गया । छोटे भाई ने यह बात घर में आकर परिजनों को बताई तो हड़कंप मच गया । सभी लोग खोजबीन में जुट गए । युवक का पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस पहले घर और फिर बाजार पहुंची और खोजबीन की,लेकिन युवक नहीं मिला ।
इधर,मलवां थाना क्षैत्र के करसवां गांव में कन्या पक्ष बरात का इंतजार कर रहा था । मनोज के लापता होने पर उनके परिजनों ने यह बात कन्या पक्ष को दी तो सभी के होश उड़ गये । दोनों पक्षों के परिजनों ने आपस में बातचीत की और फिर युवक के छोटे भाई को दूल्हा बनाकर बरात ले जाया गया । बरात युवती के घर भी पहुंची तो पिता ने स्वागत किया । पूरे विधि-विधान से दोनों की शादी हुई । दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुंची । लेकिन लापता युवक का पता नहीं चल सका । प्रभारी निरीक्षक ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश की जारी है ।