
फतेहपुर : पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक विद्या प्रकाश सिंह चौकी इंचार्ज खजुहा ,थाना बिंदकी के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार व उप निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह मय हमराही पुलिस बल के साथ वांछित अभियुक्त सोहेल अहमद पुत्र सरफराज निवासी रतवा खेड़ा थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर को मय चार अदद अवैध देशी सुतली बम नाजायज के नहर पुलिया बाहद क्षेत्र कस्बा बिंदकी में मय ओमिनी कार नंबर यूपी 78 बीएस 2628 के गिरफ्तार किया गया ।
बरामद सुदा बमों के आधार पर अभियुक्त सोहेल के विरुद्ध थाना बिंदकी पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा ओमनी के कोई कागजात न होने पर उसे मौके पर ही अंतर्गत धारा 207 एमबी एक्ट में सीज किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को आज न्यायालय रवाना किया गया ।