
कानपुर 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर के द्वारा जनजागरूकता अभियान के तहत एक जागरूकता रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति शहरवासियों को जागरूक किया गया ।
जानकारी के अनुसार 37वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक प्रदीप गुप्ता,आईपीएस के निर्देशन में केंद्र सरकार द्वारा जारी’लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट’ (मिशन लाइफ) अभियान 2022-23 का राज्य में प्रचार प्रसार एवं जन सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । पीसी पुष्पेंद्र यादव के द्वारा शहर में विभिन्न जगहों/चौराहों पर लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि ईंधन एक प्राकृतिक संसाधन है जो कि सीमित मात्रा में पृथ्वी पर उपलब्ध है । इसको जलाने व वाहनों में इसके उपयोग करने से पर्यावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती है । व्यक्तिगत स्तर पर छोटे-छोटे प्रयासों की मदद से ईंधन की बचत की जा सकती है । पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत सिग्नल पर रेड लाइट के समय इंजन बंद व ग्रीन लाइट के समय इंजन स्टार्ट करने के बारे में लोगों को अवगत कराया तथा यह जानकारी साझा कि कैसे हम सबके प्रयास से कार्बन उत्सर्जन में 15/20% की कमी लाई जा सकती है ।