
फतेहपुर । जहानाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला चंदागली स्थित अपने नाना सोनेलाल पटेल का मकान है । जिनका स्थाई निवास भुलभुलियापुर थाना बकेवर फतेहपुर है । जहानाबाद चन्दागली के मकान पर छात्रा दीक्षा पटेल पुत्री महेंद्र पटेल निवासी मझिलेगांव (शाहजहांपुर) थाना बकेवर फतेहपुर जहानाबाद के उक्त निवास पर 8 माह से रहकर एसएससी कोचिंग कर रही थी । जिसमें शनिवार व रविवार की देर रात लगभग 3:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दीक्षा पटेल उम्र लगभग 22 वर्ष सहित दीक्षा के मामा हेमंत उत्तम की साली का लड़का रोहन पटेल पुत्र स्वर्गीय सुधीर पटेल निवासी ग्राम जरारा थाना बकेवर फतेहपुर उम्र लगभग 25 वर्ष बंद कमरे में दोनों एक साथ दुपट्टे के सहारे छत में लगे पंखे के हुक में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है मृतिका के पिता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कमरे में अन्दर से बंद दरवाजे को तोड़कर दोनों मृतकों के शवों को उतारकर कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव विच्छेदन गृह फतेहपुर भेजा । दोनों की एक साथ फांसी के फंदे में हुई मौत पर क्षेत्रीय लोगों में चर्चा का विषय रहा की प्रेम प्रसंग को लेकर युवक और युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । दोनों मृतकों के परिजनों ने फांसी के फंदे पर झूलते हुए शवों को देख कोहराम मचा रहा ।
पुलिस ने घटनास्थल से दीक्षा तथा रोहन का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है ।
थानध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को विच्छेदन गृह भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बिन्दकी सुशील कुमार दुबे तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच घटना से संबंधित जानकारी एकत्रित करने के प्रयास में लगे हैं ।