
फतेहपुर । आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश हेतु 15 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं । शीलेन्द्र प्रताप सिंह प्राचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर ने बताया कि पीएमकेवीवाई 4.0 के अर्न्तगत संचालित शार्ट टर्म कोर्सों में माइन इलेक्ट्रीशियन,सोलर पीवी इन्स्टालेशन (सूर्य मित्र) एवं ट्रेनी कास्मेटोलॉजी तथा कौशल विकास के अन्तगत ड्रोन सर्विस टेक्नीशियन एवं मैनुअल मेटल आर्क वेल्डिंग कोर्स में प्रवेश हेतु आवेदन वांछित है ।
अतः इच्छुक प्रशिक्षार्थी अपने समस्त प्रपत्रो के साथ 15 जून तक संस्थान में आवेदन कर सकते है । इन कोर्सो के लिए प्रशिक्षार्थी की शैक्षिक योग्यता 8वीं पास एवं चौदह वर्ष की आयु पूर्ण होनी चाहिये । प्रशिक्षार्थी अपने मूल पत्र की फोटो कापी,आधार कार्ड,चार फोटो के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर में सम्पर्क कर सकते है । आवेदन से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी के लिए श्री नितीश कुमार से सम्पर्क कर सकते है ।