
बिन्दकी-फतेहपुर : मकान बनवाने के लिए डेढ़ लाख रुपए लेकर जा रही महिला के साथ टप्पे बाजी हो गई । बाइक सवार तीन युवकों में से एक युवक झोला रखकर आम खरीदने लगी महिला के झूले से डेढ़ लाख रुपए से भरा पर्स लेकर भाग निकला । टप्पेबाजी का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है ।
जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में करीब 2:00 बजे किसमुतिन निशा पत्नी कयूम निवासी हबीबपुर थाना कल्याणपुर नगर के ललौली रोड स्थित स्टेट बैंक से ₹100000 नगद निकालें महिला के अनुसार ₹50000 उसके पास पहले से थे । वह डेढ़ लाख रुपए मकान बनवाने के लिए घर जा रही थी । स्टेट बैंक से निकलने के बाद वह ललौली चौराहा पहुंची और एक आम ठेलिया के पास खड़ी होकर झोला रख दिया और आम खरीदने लगी तभी एक ही बाइक में सवार 3 टप्पे बाज पीछे से आए उनमें से एक युवक बाइक से उतर कर महिला के पास खड़ा हो गया जैसे ही महिला का ध्यान आम को छांटने में लग गया ।
उसी समय एक युवक ने झोले में हाथ डालकर डेढ़ लाख रुपए भरा पर्स लेकर भाग निकला और आगे जाकर बाइक सवार दो युवकों के साथ मोटरसाइकिल में बैठ कर भाग निकले इधर अगल-बगल के दुकानदारों का ध्यान गया तो शोर मचाया ।
तब तक तीनों युवक बाइक से निकल जा चुके थे । पूरा मामला सामने के एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया । जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।