
बिन्दकी/फतेहपुर । भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आज बड़ी संख्या में किसानों ने धरना दिया और अपनी मांगों का एक ज्ञापन नायब तहसीलदार विजय कुमार तिवारी को देकर शीघ्र निस्तारण कराए जाने की मांग किया ।
किसान यूनियन द्वारा दिए गए मांग पत्र में अधिशासी अभियंता विद्युत द्वितीय का बिन्दकी में कार्यालय स्थापित कराए जाने , आवारा पशुओं एवं बंदरों के आतंक को देखते हुए उन्हें पकड़वाए जाने,ग्राम सभा डीघ के प्रधान एवं लेखपाल की मिली भगत से 2228 क गाटा में जेसीबी से अवैध खनन कराए जाने की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने,कल्याणपुर उमरोली गांव के सामने एनएच-2 पर क्रासिंग पुल बनाए जाने,अधूरा बिन्दकी बाईपास को जल्द बनाए जाने,ग्रामसभा गोधरौली में नाले की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाए जाने, सेलावन गांव में पानी की आपूर्ति कराए जाने व फिरोजपुर मजरे जाफराबाद में नाले का निर्माण आबादी के पीछे से कराए जाने की प्रमुख रूप से मांग की गई ।
मौके पर ज्ञापन देते हुए नायब तहसीलदार बिन्दकी ने उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा कर निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया ।