
अमेरिकी संसद की सीनेट सभा में सरकार की क़र्ज़ सीमा को बढ़ाने के लिए लाया गया विधेयक पारित हो गया है । इससे पहले इसी विधेयक को संसद की प्रतिनिधि सभा यानी हाउस ऑफ़ रिप्रज़ेंटेटिव में पारित किया गया है ।
इस विधेयक के संसद के दोनों सदनों में पारित होने से अमेरिकी सरकार पर मंडरा रहे क़र्ज़ संकट का समाधान हो सकता है ।
क्योंकि सरकार की कर्ज लौटाने की अंतिम तिथि काफ़ी क़रीब थी । इसकी वजह से सरकार पर डिफॉल्टर होने का ख़तरा मंडरा रहा था ।
इस विधेयक को जल्द हीअमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय भेजा जाएगा, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इस पर अपने हस्ताक्षर करेंगे ।
Senate passes bill to raise debt ceiling, staving off default just days before deadline; Biden expected to sign quickly, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2023
सरकार के लिए बड़ी राहत
अमेरिकी सरकार पर 31.4 ट्रिलियन डॉलर का क़र्ज़ है । अमेरिका दुनिया की आर्थिक महाशक्ति है, और संसार की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है ।
दुनिया के अनेक देशों की हालत अमेरिका में आए मामूली आर्थिक बदलाव से बनने-बिगड़ने लगती है ।
ऐसे में अमेरिकी क़र्ज़ संकट का समाधान ना होने का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने की आशंकाएं ज़ाहिर की गईं थीं ।
नया विधेयक ‘डेट् सीलिंग’ या क़र्ज़ सीमा को एक जनवरी 2025 तक के लिए निलंबित कर देगा ।