
फतेहपुर । जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का संचालन जनपद के तहसील सदर में राजकीय इण्टर कॉलेज फतेहपुर केन्द्र के रूप तथा तहसील खागा व तहसील बिन्दकी में उपकेन्द्र के रूप में संचालन किया जाना है । जिसमें यू०पी०एस०सी/ यू०पी०पी०एस०सी०, एन०डी०ए०/सी०डी०एस०, नीट एवं जे0ई0ई0 की कक्षायें संचालित की जायेगी ।
उक्त निःशुल्क कोचिंग में वर्ष 2023-24 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 22 जून 2023 को समय पूर्वाहन 11:00 से 12:00 अपरान्ह तक राजकीय इण्टर कालेज आबूनगर फतेहपुर सम्पन्न होगी ।
अतः जिन अभ्यार्थियों द्वारा आवेदन किये गये है । वे 15 जून से किसी भी कार्य दिवस में समय प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक राजकीय पुस्तकालय (मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पुस्तकालय) फतेहपुर से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है । प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थी 22 जून 2023 को समय पूर्वाहन 10:00 राजकीय इण्टर कालेज, आबूनगर फतेहपुर में उपस्थित हो ।