
बिन्दकी-फतेहपुर : अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई । एक किसान का नलकूप भी जल गया । दो अन्य किसानों के 15 गेहूं के बोझ भी जल गए आग लगने के बाद हड़कंप मचा रहा । सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया पहुंची । दमकल गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से पूरी तरह से आग बुझाया ।
आज बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मलवां ब्लॉक के फरीदपुर गांव के पास अज्ञात कारण से गेहूं के खेतों में आग लग गई ।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । गेहूं के खेतों में आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । फरीदपुर सरकंडी तथा छोटे लालपुर में आज गांव के तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे ।
आग बुझाने का प्रयास किया सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची । ग्रामीणों की मदद से 5 विकेट ने पूरी तरह से आग को बुझाया । तब तक फरीदपुर गांव निवासी रमाकांत वर्मा की लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल जल गई । वही फरीदपुर निवासी बल्लू का नलकूप जल गया तथा 5 गेहूं के बोझ भी जल गए इसके अलावा माधवपुर गांव के किसान केसरी के लगभग 10 बीघा गेहूं के वह जल गए ।
आग लगने की घटना के बाद हड़कंप मचा रहा लोगों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को भी दी । वहीं राजस्व विभाग के कर्मचारी आग लगने से गेहूं की फसल का नुकसान का आकलन किया ।