
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य –
✓ एक शादी समारोह में गई युवती अचानक गायब हो गई ।
✓ सूचना के बाद पुलिस तत्कालीन रूप से एक्टिव हो गई ।
✓ रात भर जोनिहा चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ खोजबीन शुरू कर दिया ।
✓ पुलिस की तत्परता के चलते युवती बरामद हुई ।
✓ उच्चाधिकारियों ने कहा मामला संदिग्ध है गम्भीरता पूर्वक जांच जारी है ।
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव स्थित एक मैरिज हाल से संदिग्ध अवस्था में गायब हुई युवती को सुबह लगभग नौ बजे धानेमऊ के प्रधान द्वारा पुलिस को कॉल कर अज्ञात युवती के मिलने की सूचना पर चौकी इंचार्ज पहुंचे । निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध अवस्था में लहूलुहान हालत में युवती मिली ।
युवती को चौकी इंचार्ज जोनिहां रितेश कुमार रॉय ने तत्कालीन जिला अस्पताल ले गए जहां से चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था देख कानपुर हैलट किया रेफर ।
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव स्थित एक मैरिज लॉन से बीती रात 9:00 बजे अचानक युवती के गायब होने पर युवती के पिता ने लगभग 11 बजे डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी जिसके बाद युवती के पिता ने जोनिहां चौकी को भी लगभग रात 12 बजे मौखिक जानकारी दी गई । जिसके बाद पुलिस महकमा फौरन मामले की गम्भीरता को देखते हुए हरकत में आया और चारो ओर खोजबीन शुरू कर दी रात भर की पुलिस की कड़ी मशक्कत में भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा । जिसके बाद सुबह लगभग नौ बजे लड़की के पिता राकेश ने चौकी पहुंचकर तहरीर दी जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया । उसी दौरान लगभग नौ बजे ही धानेमऊ के ग्राम प्रधान ने कॉल कर जोनिहां चौकी इंचार्ज को बताया कि एक लड़की लहूलुहान निर्माणाधीन मकान में पड़ी है ।जिसके बाद चौकी इंचार्ज मय हमराहियों व कोबरा सहित सभी को साथ लेकर तुरन्त घटना स्थल में पहुँचकर आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया । जहां से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया ।
सिर में अधिक चोट के कारण स्थित को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने युवती को कानपुर हैलट रेफर किया हमलावरों ने ईंट से कूचकर जान से मारने का भी प्रयास किया है । मौके की स्थिति देख ग्रामीणों ने रेप की आशंका जताई है । हालांकि अभी तक सही कारणों का पता नहीं लग सका है ।
वही मामले को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे ने बताया मामला संदिग्ध है जांच कराई जा रही है अस्पताल में युवती की स्थिति में सुधार है ।