
फतेहपुर । उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र फतेहपुर श्री अन्जनीश प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में जेम पोर्टल के माध्यम से खरीददारी करने एवं जेम पोर्टल पर समय-समय पर हो रहे परिवर्तनों की जानकारी प्रदान करने एवं पोर्टल के माध्यम से आ रही कठिनाईयों के निवारण हेतु आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, राज्य जेम प्रकोष्ठ केसरबाग, लखनऊ द्वारा जनपद फतेहपुर में 18 जुलाई को मध्यान्ह 12.00 बजे विकास भवन सभागार कक्ष, फतेहपुर में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
अतः जनपद के समस्त उद्यमी/व्यापारी, स्थानीय निर्माता एवं विक्रेता से अपेक्षा है कि अधिक से अधिक संख्या में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होने का कष्ट करें ।