
– जनसुनवाई के बाद सीडीओ ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र कोराईं,गौशाला कांजी हाउस बिन्दकी,जल जीवन मिशन फेज- 3 ग्राम जनता व अंत्येष्टि स्थल ग्राम दरवेशाबाद का किया औचक निरीक्षण ।
फतेहपुर । सम्पूर्ण समाधान दिवस बिन्दकी में श्री सूरज पटेल मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया । समाधान दिवस में जनता की समस्यायें सुनी गयीं तथा उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया । समाधान दिवस के दौरान यह संज्ञान में लाया गया कि तहसील परिसर में पानी एवं गंदगी जमा हो गयी है । इस पर मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया गया और वर्षा के कारण कुछ जगह पर पानी एवं गंदगी जमा थी । जिसे तत्काल साफ कराये जाने हेतु मौके पर ही अधिशाषी अधिकारी,नगर पालिका परिषद् बिंदकी को निर्देश दिये गये । समाधान दिवस के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी, फतेहपुर द्वारा आज आकस्मिक निरीक्षण भी किये गए ।
विकास खण्ड तेलियानी अन्तर्गत एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र,ग्राम पंचायत कोराईं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । मौके पर सहायक विकास अधिकारी (पंचयात),सचिव,ग्राम प्रधान एवं सम्बन्धित एजेंसी के इंजीनियर उपस्थित थे ।
आर०आर०सी० सेंटर में कूड़ा इकट्ठा था जिसकी छंटनी 02 महिलाओं द्वारा की जा रही थी । सेंटर में वर्मी कम्पोस्ट में केचुए डालकर शुरू कराने के निर्देश दिये । साथ ही सेंटर में विद्युत कनेक्शन कराकर वाशिंग एरिया के प्रयोग के लिये निर्देशित किया गया ।
गौशाला कांजी हाउस बिन्दकी के निरीक्षण के समय अधिशाषी अधिकारी ,नगर पालिका परिषद् बिन्दकी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,नायब तहसीलदार एवं लेखपाल उपस्थित रहे । कांजी हाउस में 24 गौवंश संरक्षित हैं । भूसा पर्याप्त मात्रा में पाया गया । 01 पशु बीमार पाया गया । जिसके इलाज हेतु उप मुख्यपशुचिकित्साधिकारी को मौके पर निर्देशित किया गया ।
जल जीवन मिशन फेज-3 पेयजल योजना,ग्राम पंचायत जनता विकास खड मलवां का निरीक्षण किया गया मौके पर सहायक अभियन्ता श्री कैलाश,अवर अभियंता, नायब तहसीलदार एवं ठेकेदार उपस्थित रहे । अवगत कराया गया कि कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य मार्च 2024 है । मौके पर बाउन्ड्री के बगल में जलभराव पाया गया एवं अधिक समय से ट्रेंच बनी पायी गयी किन्तु पाइप नहीं डाला गया है । टंकी निर्माण कार्य की प्रगति भी संतोषजनक नहीं रही । इन बिन्दुओं पर तत्काल ध्यान देकर कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
अन्त्येष्टि स्थल,ग्राम पंचायत दरवेशाबाद विकास खण्ड मलवां के निरीक्षण के समय संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी,सचिव,ग्राम प्रधान एवं ठेकेदार उपस्थित रहे । यह कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है । इंटरलॉकिंग धंसी पायी गयी । जिसे ठीक कराने के निर्देश दिये गये ।
साथ ही अधोहस्ताक्षरी द्वारा अन्त्येष्टि स्थल पर पौध रोपित किया गया । जिला पंचायत राज अधिकारी को जनपद के समस्त अन्त्येष्टि स्थलों का टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण कराने के निर्देश दिये गये ।