
ललौली/फतेहपुर । जिलाधिकारी के निर्देश पर आज सदर तहसील के ललौली इंटर कालेज ,ललौली में बाढ़ चौपाल का आयोजन किया गया ।
चौपाल में अपर जिलाधिकारी (वित्त &राजस्व) श्री विनय पाठक ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बाढ़ के लिए आवश्यक व्यवस्था की समीक्षा की ।
इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ चौकी पर सुरक्षा व्यवस्था,विद्युत,पेयजल,बिस्तर व शौचालय इत्यादि की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया ।
उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा चौपाल में ग्राम वासियों से वार्ता के दौरान प्रकाश में आई पशु टीकाकरण, साफ – सफाई व विद्युत संबधी समस्या के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
चौपाल से पूर्व अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी द्वारा पलटू का पुरवा मजरे ललौली का भी निरीक्षण किया गया । बाढ़ चौकी पर लगाए गए सभी अधिकारियों को संबंधित ग्रामों का दौरा करने के लिए भी निर्देशित किया गया ।
चौपाल में सीओ जाफरगंज परशुराम त्रिपाठी,नायब तहसीलदार नगर विकास पाण्डेय,थाना प्रभारी ललौली आनंद सिंह भदौरिया ,चिकित्साधिकारी असोथर,पशु चिकित्साधिकारी,एसडीओ विद्युत ,एडीओ पंचायत असोथर,क्षेत्रीय लेखपाल मनोज,अनिल,प्रभात ,छैल बिहारी व ग्रामप्रधान अढावल और ललौली के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।