
फतेहपुर : मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के तहत मिट्टी के शिल्पी यों को दी जाएगी आर्थिक सहायता जिससे वह अपना खुद का स्वरोजगार प्राप्त कर सकें यह जानकारी देते हुए ।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी फतेहपुर राकेश गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित वित्तीय वर्ष 2021-22 में “मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना” खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा क्रियान्वित कराई जा रही है ।जिसके अंतर्गत माटी कला एवं माटी शिल्प कला के पैतृक कारीगर कुम्हार/प्रजापति समाज के एवं अन्य अनुभवी कारीगर जानकार उद्यमियों/शिल्पियों/समितियों को भारत सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत बैंकों से वित्त पोषित कराने हेतु जनपद फतेहपुर को 04 इकाइयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसमें रुपया 10 लाख तक का ऋण बैंकों से दिए जाने का प्राविधान है । कुल प्रोजेक्ट लागत में 5% अंशदान स्वयं उद्यमी को वहन करना होगा । बैंक द्वारा वितरित पूंजीगत ऋण पर 25% का अनुदान (कार्यशील पूंजी को छोड़कर) विभाग द्वारा देय होगा । उद्यमी द्वारा लिए गए ऋण का ब्याज बैंक को नियमानुसार देय होगा ।
उपरोक्त योजना के संबंध में अवगत कराना है कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र (आधार कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो,जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित प्रमाण पत्र,प्रोजेक्ट रिपोर्ट,शैक्षिक योग्यता,अनुभव प्रमाण पत्र यदि कोई हो तो) के साथ आकर आवेदन पत्र भरकर सभी संलग्नको के साथ कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी शेखर सदन आईटीआई रोड फतेहपुर में किसी भी कार्य दिवस में दिनांक 20 जून 2021 तक जमा कर दें ।
माटी टूल किट वितरण योजना:-जनपद फतेहपुर को वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुम्हारी कला के अंतर्गत 55 पावर चलित चॉक (पॉटरी-व्हील्स) निःशुल्क वितरण वितरण किए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के माटी कला एवं माटी शिल्प कला के उद्यमियों शिल्पीओ के संबंधित विकास हेतु पावर चलित चॉक(पॉटरी-व्हील्स) का वितरण किया जाना है । इच्छुक अभ्यर्थी अपना आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र एवं फोटो के साथ आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग अधिकारी 06 शेखर सदन आईटीआई रोड फतेहपुर में किसी भी कार्य दिवस में 20 जून तक जमा कर दें ।