
कानपुर : एच एच एफ कानपुर में आज पौधा रोपण का कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सुन्दर और रोचक ढंग से ईश स्तुति से आरंभ हुआ । पर्यावरण उत्सव मे प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा ।
11 पौधौ लगाने का एक संकल्प आज एच एच एफ ग्रुप ने लिया था । जिसको सभी सदस्यों ने मिलकर साकार किया ।
इस खुशी के अवसर मे सभी ने अपनी अपनी प्रतिभा की विशेषता में मधुर भजन गीत गजल सुनाने के साथ नृत्य की प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया ।
अध्यक्ष श्री आदित्य पोदार ने प्रिंसिपल डॉ० प्रियंका को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया । आयोजन में एच एच एफ परिवार के पदाधिकारी एवं सदस्यों आदित्य पोदार (अध्यक्ष), अशोक जौहरी (उपाधयक्ष),माला सिहं (महासचिव),(सचिव) सुरभि,संध्या,विनीता ,ईला ,दीप्ति ,दिव्याशीं, शोभना,शालू, सुनील,सतीश,रोज़ रशमी अर्थ सहित सभी कोअध्यक्ष आदित्य पोदार एच एच एफ ग्रुप कानपुर ने शुभकामनाएं दी ।