
कानपुर : पर्यावरण दिवस पर संरक्षण संस्थान पौधा रोपण प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें प्रथम स्मृति धनधानिया द्वितीय मनीषा शुक्ला तथा तृतीय स्थान पर स्वर्ण कांता जी रही ।
सांत्वना पुरस्कार में क्रमशः शिवानी सिंह दीप्ति मिश्रा व सपना मुखर्जी ने अपने स्थान सुरक्षित किए । लगभग 25 संरक्षण परिवार के सदस्यों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया निर्णायक के रूप में संस्था प्रमुख अनु गोयल ने अपना कर्तव्य निभाया । संरक्षण संस्था ने इस अवसर पर एक वीडियो भी प्रसारित किया जो संस्था के शुभचिंतक स्वर्गीय श्री रमेश कोटवानी जी को श्रद्धांजलि स्वरुप अर्पित किया ।