
कानपुर : अपर श्रमायुक्त कार्यालय सर्वोदय नगर के अपर श्रमायुक्त एस.पी.शुक्ला व श्रम विभाग कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर से पत्र भेजकर अपर श्रमायुक्त कार्यालय सर्वोदय नगर में शीघ्र से शीघ्र कैंप लगाकर अधिकारियों व कर्मचारियों कोवैक्सीन कोवीशील्ड लगाए जाने की मांग की है ।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में कार्यालय के कर्मचारी/ अधिकारी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा तन्मयता से संचालित कर रहे हैं । कार्यालय में बहुतायत श्रमिकों एवं सेवायोजको का आना जाना है जिसके कारण कई कर्मचारी/अधिकारी संक्रमित भी हुए हैं ।
प्रभात मिश्रा ने कहा कि शीघ्र कार्यालय परिसर में कैंप लगाकर कर्मचारियों एवं अधिकारियों का टीकाकरण कराया जाए ।
उन्होंने कहा कि कानपुर परिक्षेत्र कार्यालय में लगभग 200 कर्मचारी एवं अधिकारी कार्यरत हैं । अतः इन सभी लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन कार्यालय परिसर में कैंप लगाकर लगाई जाए ।