
बांदा । योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन बांदा द्वारा जिला चैंपियन 30 जुलाई 2023 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अतर्रा बांदा में होना सुनिश्चित हुआ है ।
सचिव डॉ० गोपाल दास गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण स्तर में छिपी प्रतिभा को हम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने बताया कि योग को योगासन स्पोर्ट्स के रुप मे प्रोत्साहित करने हेतु भारत सरकार द्वारा निदेशानुसार राष्ट्रीय स्तर पर भारत योगासना स्पोर्ट का गणन किया गया । भारत योगासना को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त और वर्ड सम्बद्ध है । इसके साथ-साथ इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा एसोसिएट मेम्बर कि सदस्यता भी प्राप्त है ।
भारत सरकार के निर्देशानुसार भारत योगासना द्वारा सभी राज्यो मे राज्य इकाई का गणन किया गया है इसके माध्यम और सहयोग से हि केन्द्र सरकार के इस महत्व पूर्ण प्रकल्प को पूर्ण करने का प्रयास जारी है । इसके सन्दर्भ मे योगासन खेल को खेलो इंडिया नेशनल गेम्स में भी सूचिबद्ध कर लिया गया है ।
इसी क्रम मे उत्तर प्रदेश में भारत योगासना स्पोर्ट कि राज्य इकाई उत्तर प्रदेश योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएसन {UPYSA} का गणन किया गया जो पिछले ढाई वर्ष से राज्य मे योगासन स्पोर्ट्स को प्रोत्साहित करने मे महत्व पूर्ण भूमिका निभा रही है । इस प्रकल्प को और अधिक विस्तार देते हुऐ UPYSA ने उत्तर प्रदेश के 18 मन्डलो से सम्बंधित 75 जिलो मे एक-एक इकाई गठित की गई ।
वही अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता अच्छा के लिए मील का पत्थर साबित होगी । उन्होंने पहुंचे विद्यालय के प्रधानाध्यापक से आग्रह किया कि बच्चों के नाम 9450171512 व्हाट्सएप नंबर पर 28 तारीख तक भेज दे । इसी दौरान सभी सदस्यों ने उपाध्यक्ष डॉ० अनिल शर्मा , सह सचिव हयदेश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता सदस्य डॉक्टर बृजेश शर्मा,वैद्य उदय भान नामदेव,मनोज कुमार गुप्ता ,सत्यम शर्मा राजेंद्र यादव एवं विप्राश यादव ने सहमति जताई ।