
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना की मुसाफा चौकी के अंतर्गत जरारा मोड़ के समीप एक युवक को प्रतिबंधित चाक़ू के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया ।
गिरफ्तार युवक ने पूर्व में चाकू व अवैध हथियार के फेस बुक में फोटो अपलोड किया था ।
बकेवर थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुसाफा चौकी प्रभारी गुलाब सिंह मौर्य ने अपने हमराहियों के साथ मोहहदीपुर गाँव से आगे जरारा मोड़ से आशीष कुमार पुत्र वंशीलाल उम्र लगभग 23वर्ष निवासी जरारा को प्रतिबंधित चाकू के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है ।