
फतेहपुर । आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज से 29-30 अगस्त 2023 तक “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत अमृत काल के “पंच प्रण” की शपथ आज दिनांक 09 अगस्त को विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी श्री प्रमोद सिंह चंद्रौल ने अधिकारियों/कर्मचारियों को दिलाई गई ।
अमृत काल के पंच-प्रण
विकसित भारत का लक्ष्य
गुलामी के हर अंश से मुक्ति
अपनी विरासत पर गर्व
एकता और एकजुटता,नागरिकों में कर्तव्य की भावना
“मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा ।
मैं शपथ लेता हूं कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करूंगा ।
मैं शपथ लेता हूं कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिये हमेशा कार्य करता रहूंगा । मै शपथ लेता हूँ कि देश की एकता और एकजुटता के लिये सदैव प्रयासरत रहूंगा ।
मैं शपथ लेता हूं कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्यों का पालन करूंगा में शपथ लेता हूं कि देश के गौरव के लिये प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिये समर्पित रहूंगा”।।