
कानपुर । कानपुर कमिश्नर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरसौल चौकी क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक घर से 40000 रुपये व जेवरात उड़ा ले वही पड़ोसियों के दो फोन चोरी कर ले गए ।
वही पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी । सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम घटना की छानबीन में जुट गई । मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत तिवारीपुर गांव निवासी राजबहादुर यादव मंगलवार की रात को छत में सो रहे थे । तभी अज्ञात चोर दीवार से छत पर चढ़कर घर मे घुसे और अंदर कमरे में जाकर अलमारी व बक्से को खोलकर चालीस हजार रुपये समेत लगभग 5 लाख कीमत के जेवर चोरी कर ले गए । जब सुबह परिजन छत से उठ कर नीचे आए तो घटना देखकर उनके होश उड़ गए । तभी पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को सूचना दी । जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम व पुलिस घटना की छानबीन करने में जुट गई । वहीं, पड़ोस के रहने वाले मोनू यादव और विपिन यादव के घर से चोरों ने मोबाइल चोरी कर ले गए । कोई महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । पुलिस टीम को लगा दिया गया है । जल्द से जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा ।