
कानपुर । जल जीवन मिशन (हर घर जल) योजना के अन्तर्गत नर्वल तहसील सभागार में महल वाला इंटरनेशनल सर्विसेस द्वारा आयोजित लेखपालों के प्रशिक्षण में बोलते हुए एसडीएम ऋषभ वर्मा ने कहा कि लेखपाल जल जीवन मिशन को सफल बनाने में नैतिक जिम्मेदारी निभाएं ।
उन्होंने जल जीवन मिशन के प्रशिक्षण पर खुशी जताते हुए कहाकि वह इस योजना के तहत पूरे मनोयोग से अपने अपने क्षेत्रों में भारत सरकार की सबसे महात्वाकांक्षी योजना का पूरी निष्ठा के साथ क्रियान्वन करें । जिसका लाभ सभी लोग ले सके ।
कार्यक्रम आयोजक व संस्था के जिला समन्वयक वीरेन्द्र कुमार शुक्ला ने प्रशिक्षण के मकसद पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के महत्व व जल जीवन मिशन की प्रगति से भी अवगत कराया । एसडीएम ऋषभ वर्मा द्वारा प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियो को प्रशिक्षण किट व प्रमाण पत्र भी दिया गया । इस मौके पर ट्रेनर जियाउल हक,ब्लॉक समन्वयक रामशंकर तिवारी सहित समस्त लेखपाल उपस्थित रहे ।