
कानपुर । सरसौल के श्री भोले बाबा मैदान में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । क्रिकेट मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा व भाजपा जिला मंत्री विनय मिश्रा ने फीता काटकर व पहली गेंद खेल कर किया । यह क्रिकेट मैच सीनियर (सरसौल स्टार) बनाम जूनियर (सरसौल किंग्स इलेवन) टीमों के बीच खेला गया । जिसमें सीनियर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया । जिसमें मनोज दद्दा ने 51 गेंदों पर 83 रन बनाकर शानदार पारी खेली ।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जूनियर टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 148 रन ही बना पाई । इस तरह सीनियर टीम ने जूनियर टीम को 17 रनों से पराजित कर मैत्री मैच जीत कर ट्राफी अपने नाम कर लिया । क्रिकेट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सीनियर टीम के खिलाड़ी मनोज दद्दा को मुख्य अतिथि के द्वारा मैन ऑफ मैच से पुरुस्कृत किया गया ।
वहीं विजेता व उप विजेता टीम को अतिथियों के द्वारा सील्ड, मोमेंटो व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया इस दौरान गजानन श्याम दर्शन (डिटिन स्टूडियो) एंड तिरुपति ग्राफिक्स पर क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण किया गया ।
सीनियर (सरसौल स्टार) छोटू तिवारी (कप्तान),मनोज दद्दा, धीरेंद्र सिंह,मनोज चौरसिया,रामू सिंह,अमित तिवारी, सुनील साहू,प्रांजल तिवारी,अभय तिवारी,सतीश मौर्या,अर्जुन चौरसिया ,रोहित तिवारी,आशीष कुमार,पवन तिवारी ।
जूनियर (सरसौल किंग्स इलेवन)- प्रतीक गुप्ता (कप्तान), अंकुश चौरसिया,उदित प्रताप सिंह,प्रतीक गुप्ता,अजय शर्मा, राजू मौर्या,उत्कर्ष, देव, विश्वास मौर्या,वरुन शुक्ला,नमनराज ठाकुर, राहुल वर्मा ।