
फतेहपुर । कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दंदवा के मजरे अजमेरीपुर गांव निवासी राबेन्द शुक्रवार को अपनी मां रामसखी को बाइक पर बैठा कर औंग थाना क्षेत्र के गांव थानपुर जा रही थीं । तभी हाइवे पर गोबिंदपुर मोड़ के पास कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी थी । जिससे मां बेटे दोनों गंभीर से घायल हो गए थे । मां रामसखी को गंभीर हालत में कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां पर शनिवार को उनकी मौत हो गई । कानपुर में ही मृतका का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया गया है । मृतका के तीन पुत्र राबेन्द,नावेन्द व वीरेंद्र है ।