
आगरा (उत्तर प्रदेश) । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर बेटे की लंबी उम्र के लिए आशीर्वाद मांगने जा रही महिला के साथ दर्दनाक हादसा हो गया । मंदिर के पास ही सड़क पार करते समय ट्रक ने महिला को रौंद दिया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत एक विवाहिता की मौत ऐसे होगी किसी ने सोचा भी नहीं था ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विवाहिता अपने पांच साल के बेटे का जन्मदिन मंदिर में मनाकर उसकी लंबी आयु का आशीर्वाद मांगने के लिए जा रही थी । लेकिन दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई । विवाहिता की मौत से परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई । पूरे परिवार की खुशियां कुछ ही पलों में उजड़ गईं ।
थाना मलपुरा के रहने वाले रोहित उपाध्याय के पांच साल के बेटे कृष्णा का 7 सितंबर को जन्मदिन था । रोहित और उसकी पत्नी बृजेश ने बेटे का जन्मदिन जन्माष्टमी पर पड़ने की वजह से मंदिर पर मनाने का निर्णय लिया था । रोहित ने बताया कि पत्नी बेहद खुश थी । उसने बताया कि मंदिर में भगवान के चरणों में बेटे का जन्मदिन मनाएंगे, जिससे उसे दीर्घआयु का आशीर्वाद मिल सके । घर के सभी सदस्य बेटे की जन्मदिन की तैयारियां करने में जुटे हुए थे । शाम को पत्नी घर से मंदिर के लिए निकली । वो जगनेर रोड को पार कर रही थी । उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया । टक्कर इतनी तेज लगी कि महिला कई मीटर तक ट्रक में उलझकर घिसटती चली गई ।
हादसे को देख कांप गए लोग
ट्रक ने जिस तरह महिला को रौंदा उसे देख लोग भी कांप गए । महिला की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर आ गए । महिला के शव को देख परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई । सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
लापरवाही से दौड़ाया ट्रक
वहीं रोहित ने बताया कि चालक ने ट्रक को लापरवाही से दौड़ते हुए उसकी पत्नी की जान ले ली है । बताया गया है कि रोहित और बृजेश की शादी 2011 में हुई थी । उनके दो बच्चे हैं । एक का नाम शानू है । जिसकी उम्र 10 साल है और छोटा बेटा कृष्णा 5 साल का है ।