
फतेहपुर । छठवीं पोषण माह सितम्बर 2023 जनपद फतेहपुर में दिनांक 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक छठा राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहता है । तत्क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने कलेक्ट्रेट परिसर से पोषण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस रैली की मुख्य थीम सुपोषित भारत,साक्षर भारत,सशक्त भारत कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर (वोकल फॉर लोकल) है । पोषण रैली में बाल विकास विभाग के क्षेत्रीय मुख्य सेविकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं द्वारा हाथों में स्लोगन की तख्ती लेकर जनमानस को रैली के माध्यम से जागरूक किया गया । रैली में जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री,स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्तियों ने रैली में प्रतिभाग किया ।