
कानपुर । नरवल कोतवाली क्षेत्र की नवनिर्मित पुलिस चौकी टौंस का आज कानपुर पुलिस कमिश्नर आर के स्वर्ण कार ने उद्घाटन कर शुभरंभ किया । नवनिर्मित चौकी खुलने से क्षेत्र वासियों को राहत मिलेगी क्योंकि टौंस से थाने की दूरी ज्यादा थी । वही पुलिस कमिश्नर ने नव निर्मित चौकी परिसर में पौधा रोपण भी किया ।
वही नव निर्मित चौकी के शुभारंभ में डीसीपी शिवा जी शुक्ला ,ए डी सी पी आकाश पटेल,एसीपी अमरनाथ यादव, नरवल थाना प्रभारी संजय मिश्रा,अतिरिक्त स्वतंत्र प्रभार आईपीएस मनोज रावत,एस आई नीरज पाठक, एस आई धन्यकुमार, कुलदीप सिंह,डॉक्टर खान, नेवादा प्रधान समर यादव, आदि अन्य क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे ।