
फतेहपुर । राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण लखनऊ की कार्ययोजना मे शामिल गणित विषय मे कठिन शब्दों कों सरल एवं सहज बनाने हेतु राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज मे 25 दिवसीय कार्यशाला मे फतेहपुर जनपद के शिक्षा जगत के गौरव एवं नवाचारिक शिक्षक डॉ0 सुनील कुमार तिवारी का राज्य स्तर पर चयन किया गया था । जिस पर अनेको गणित विद्वानों के साथ रह कर डॉ० सुनील कुमार तिवारी ने कक्षा 1 से लेकर 8 तक सरकारी स्कूलों मे चलने वाली किताबों, वर्कबुक,एनसीआरटी की किताबों मे जटिल शब्दो कों सरल, सहज रूप मे परिभाषित करते हुए चित्रों,अन्य गणित टूल्स का प्रयोग करते हुए शब्दकोश का निर्माण किया है ।
इस विषय पर डॉ० सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि बच्चे गणित विषय कों कुछ कम समझ पाने के कारण रूचि कम लेते है । इसलिये गणित मे ऐसे सभी शब्दों कों सरलीकरण किया गया है । टूल्स का प्रयोग किया गया है । ताकि सभी बच्चे गणित कों अपने शब्दों मे ठीक से समझ सके और रूचि पूर्वक आनंद लेते हुए अध्ययन करें ।
राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज की सहायक उपनिदेशिका डॉ0 दीप्ति मिश्रा ने बताया कि सरकार के मंशानुरूप 25 दिवसीय कार्यशाला मे डॉ0 सुनील कुमार की टीम ने समन्वय स्थापित करते हुए गणित का शब्दकोश तैयार किया है । इससे गणित पढ़ने वाले सभी बच्चे लाभान्वित होंगे यह शब्दकोश बच्चो के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।
राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज के प्राचार्य नवल किशोर जी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह शब्दकोश गणित पढ़ने मे कठिनाई अनुभव करने वाले बच्चो कों आसानी से,सरल शब्दों एवं टूल्स के प्रयोग से आसान,सरल,तरल बनाएगा और सभी रूचि पूर्वक पढ़ सकेंगे ।