
बकेवर/फतेहपुर । थाना क्षेत्र के अंर्तगत भोगनीपुर-चौडगरा स्टेट हाईवे में बाबा कुआं के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया ।
जानकारी के अनुसार घाटमपुर की ओर से प्याज लदा ट्रक आ रहा था । तभी लगभग रात साढ़े दस बजे बाबा कुआं के समीप अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे पलट गया । ट्रक के पलटने से चालक अली मोहम्मद पुत्र वली मोहम्मद उम्र लगभग 55 वर्ष व खलासी शिवकुमार पुत्र देवी प्रसाद उम्र लगभग 30 वर्ष निवासीगण ग्राम लालपुर थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात घायल हो गए ।
हालांकि ट्रक के खलासी शिवकुमार को हल्की ही चोट आई है । सूचना मिलते ही बकेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस 108 के द्वारा दोनों घायलों को बिन्दकी सीएचसी भेजा गया ।