
कानपुर । कानपुर के बर्रा स्थित राजीव गांधी पार्क में गंगा टास्क फोर्स व सर्वजन कल्याण समिति के तत्वाधान में ओजोन दिवस पर वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया । 137 सीईटीएफ बीएन टीए 39जीआर के लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप ओझा,सूबेदार समरजीत सिंह,हवलदार मोहित सिंह व समिति के सदस्यों द्वारा 50 अशोक और 50 शरीफा के पौधे लगाकर वहां मौजूद लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया ।
गंगा टास्क फोर्स से सूबेदार समरजीत सिंह ने बताया कि वृक्षारोपण के माध्यम से भूमि को हरा-भरा रखकर जल,जंगल ,जमीन और जानवर के संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया । इस दौरान 17 यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कानपुर की छात्राएं मौजूद रहीं । इस मौके पर सर्वजन कल्याण परिषद के अध्यक्ष ऋषभ मिश्रा, विशाल मिश्रा मंत्री, शैलजा रावत संयुक्त सचिव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।