
फतेहपुर/बिन्दकी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के तत्वाधान में एक विधिक साक्षरता शिविर एवं विधिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन बिन्दकी तहसील सभागार कक्ष में सम्पन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एडीजी अनुराधा शुक्ला ने कहा कि जरूरी नहीं कि विवादों के मामले में अदालत ही पहुंचा जाए । कई मामलों में आपसी सुलह समझौते से भी मामलों का हल आसानी से निकाला जा सकता है ।
आज मंगलवार को तहसील के सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा की तमाम छोटे-छोटे विवादों में अदालत पहुंचने में समय की बर्बादी होती है तथा पैसे का भी अपव्यय होता है । इससे अच्छा है कि कोशिश करें कि आपस में कोई विवाद ना हो ।
बातचीत के माध्यम से ही विवादों का हल कर लें ।
बहुत जरूरी पड़ने पर ही कानून का सहारा ले कई बार विवाद के बाद मुकदमों में लंबे समय तक लोगों को दौड़ना पड़ता है । जिससे अनावश्यक समय बर्बाद होता है । पैसा भी खर्च होता है । इन सब से बचने के लिए आपसी सुलह समझौते से ही विवाद को समाप्त कर ले यही बेहतर होगा ।
उन्होंने यह भी बताया कि छोटे-छोटे विवादों को प्रीलिटिगेशन के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर अपने विवाद का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर करा सकते हैं । यह भी अवगत कराया कि हमारे यहां से पैरा लीगल वालंटियर नियुक्त किए गए हैं । उनसे भी अपनी समस्या/शिकायत को दर्ज करा सकते हैं ।
उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि अभी भी कोरोना का संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है । इसलिए लोग मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करे और जो लोग वैक्सीनेशन करा चुके हैं तो वो लोग ये न सोचें कि अब हम कोरोना के संक्रमण से बच गए हैं तो लोग इस बहकावे में न रहे और मास्क का प्रयोग करें । दो गज सामाजिक दूरी का पालन करे । अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाए और जिन्होंने नही लगवाया है उन्हें वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें । लोगों से कोरोना के जागरूकता की अपील करे ।
ताकि कोरोनावायरस की तीसरी लहर से आसानी से बचा जा सके । इस मौके पर ग्राम न्यायालय के जुडिशल जज अतुल पाल ने लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया उन्होंने कहा कि देश के संविधान और कानून में महिलाओं को प्राप्त उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक साक्षरता शिविर एवं विधिक सहायता कार्यक्रम में लोगों को जो जानकारी दी जाती है । वह बहुत महत्वपूर्ण है । इसलिए सभी को इन जानकारियों का लाभ उठाना चाहिए ।
विधिक साक्षरता एवं जागरूकता के विषय में अपने मंतव्य व्यक्त किया एवं ग्राम स्तर पर गरीब,असहाय,वृद्ध व विधवाये महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने एवं सहयोग करने की अपील की । इन्होंने सारे वादों पर विस्तार से लोगों को बताया और अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक रहे ।
इस मौके पर नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार ने कहा कि अशिक्षित लोगो तक इस कार्यक्रम का संदेश पहुँचेगा तो निश्चय ही छोटे छोटे वादों पर कमी आएगी और छोटे मामलों पर स्वंय ही हल निकाल लेंगे । ऐसे आयोजनों से लोग जागरूक होते हैं ।
इस मौके पर बिन्दकी बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद मिश्रा,नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप,नगर लेखपाल भानसिंह,लेखपाल कौशल पटेल,एडवोकेट अशोक उत्तम के अलावा और भी अधिवक्तागण,राजस्व कर्मी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।