
फतेहपुर /बिन्दकी : जनपद फतेहपुर के बिन्दकी कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर क्षेत्र के खजुहा में छापा मारकर दो सऊदी अरबियन भाई बहन और एक आश्रयदाता को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए सऊदी नागरिक के पुत्र के फर्जी आधार कार्ड व नेपाल तक का टूरिस्ट वीजा बनवाकर नेपाल के रास्ते से भारतीय सीमा में प्रवेश किए थे । जो फिलहाल खजुहा कस्बे में 24 जुलाई से रह रहे थे ।
बिन्दकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आज सुबह बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा स्थित मोहल्ला कटरा बाग बादशाही से जीशान पुत्र सुलेमान के घर से नईफ मोहम्मद ए महजरी पुत्र मोहम्मद महज़री निवासी जद्दा थाना कामिल जनपद जद्दा सऊदी अरब व उसकी बहन नौरा मोहम्मद ए महजरी पुत्री मोहम्मद महजरी निवासी जद्दा थाना कामिल जनपद जद्दा सऊदी अरब को गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ पर पता चला की एक भारतीय के सहयोग से षणयंत्र कर कूटरचित आधार कार्ड की मदद से 30 दिवस का टूरिस्ट वीजा बनवा कर नेपाल के रास्ते सुनौली चेक पोस्ट होकर भारत सीमा में प्रवेश करते हुए 24 जुलाई को उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर के थाना बिन्दकी अंतर्गत कस्बा खजुहा के मोहल्ला कटरा बाग बादशाही में निवास कर रहे थे । जहां से इन्हें गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार लोगों ने बताया कि नेपाल तक का टूरिस्ट वीजा पासपोर्ट व फर्जी आधार कार्ड बनवा कर वह जीशान के घर रह रहे थे ।
पुलिस ने अभियुक्तों को धारा 420,467,468,471आईपीसी दर्ज हुआ 3/14/14c विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेजा है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव ,सिपाही अजय कुमार,सिपाही रवींद्र कुमार व महिला कांस्टेबल पूजा यादव शामिल थी ।
पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में बताया की 5 अगस्त को नईफ की शादी खजुहा में होनी थी । जिन्हें जीशान के घर से गिरफ्तार किया गया व काफी पहले जद्दा जा चुका था और नईफ के यहां ड्राइवर के रूप में काम कर चुका था । जीशान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।