
फतेहपुर : जनपद फतेहपुर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा बारहवीं में बाजी मारा । यहां के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया ।
इस मौके पर उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र छात्राओं का विद्यालय प्रबंध तंत्र व प्रधानाचार्य ने मुंह मीठा कराकर अपनी शुभकामनाएं दिया ।
सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में विद्यालय की महक मौर्य ने 96.6% सर्वोच्च अंक प्राप्त किया ।
इसी तरह शिशिर कुमार ने 95.8%,जतिन द्विवेदी ने 95.8% ,श्रेया 95.8% ,साहिल अहमद 95.6%,लक्ष्मी सिंह 95.6% ,अभिषेक साहू,सफीना खानम 95.6%,नवनीत मिश्रा 95.6%,अक्षत मिश्रा95%,अंशिका 94.4%,अंजली देवी 94 %,प्रिया तिवारी 93.8%,अंशिका पांडे 93.8%, प्रतिभा सिंह 93.6% ,अंशिका वर्मा 93.6%, दीपिका 93.2% ,कामिनी सिंह 92.8% ,ऋषभ सिंह 91.2%, खुशी गुप्ता 91%, शौर्य प्रताप सिंह 91% अंक प्राप्त किया ।
इसी क्रम में विद्यालय के 26 अन्य छात्र-छात्राओं ने भी 90% अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया ।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक श्री सुनील श्रीवास्तव,श्री संजय श्रीवास्तव संस्था की निदेशक मिस प्राची श्रीवास्तव प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराकर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक बंधु ऑफिस स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे ।